Connect with us

Brahmakumaris dombivali

डोम्बिवली सेवाकेंद्र ने मनाया अलौकिक रक्षाबंधन

Published

on

रक्षाबंधन
रक्षाबंधन के पवित्र महीने के आरंभ से ही, ब्रह्माकुमारीज़ – डोम्बिवली, मुंबई, घाटकोपर सब ज़ोन इस त्योहार को सेवा रूप से एकता, प्रेम और सर्वशक्तिमान से सुरक्षा को बढ़ाने की सच्ची भावना से मना रहा है!

डोंबिवली एवं आसपास के स्थान जैसे  पलावा, कासारियो, कासागोल्ड इत्यादि जगह की जानी मानी हस्तियों को पवित्र राखी बांधी गई और उन्हें रक्षाबंधन के आध्यात्मिक महत्व के बारे में बताया गया।
मिनिस्टर, नगर सेवक, स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल, डॉक्टर्स, वृद्धाश्रम, कम्पनी, इंडस्ट्रीज, पुलिस स्टेशन, रेल्वे स्टेशन, RTO, SRPF, RPSF, आदि आदि को ब्रह्माकुमारीज़, डोम्बिवली की ब्रह्माकुमारी शिक्षिका बहनों से मिलकर पवित्र राखी बाँधकर बहुत प्रसन्न हुए। उन्हें ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा की जा रही विभिन्न सेवाओं के बारे में अवगत कराया गया।
ब्रह्माकुमारी संस्था से प्राप्त स्नेह, अपना पन, देखकर वे काफी प्रभावित हुए । और कही लोगों ने शांति पाने के लिए भविष्य में भी राजयोग ज्ञान प्राप्त करने का निश्चय किया।

Copyright © 2022 Brahma Kumaris