ARTICLES
डोंबिवली सेवाकेन्द्र (घाटकोपर सबझोन – मुंबई) 87 वीं त्रिमूर्ति शिवजयंति महोत्सव

दि. 18 फरवरी 2023
ओम शांति
87 वीं त्रिमूर्ति शिवजयंति महोत्सव सेवा समाचार
डोंबिवली सेवाकेन्द्र – घाटकोपर सबझोन – मुंबई
डोंबिवली सेवा केन्द्र द्वारा 87वीं त्रिमूर्ति शिवजयंती महोत्सव निमित्त डोंबिवली एवं आसपास के भव्य नामचीन प्रसिद्ध मंदिर नागेश्वर नवनाथ मंदिर, साई बाबा मंदिर, शिव मंदिर, दत्त मंदिर इन जगहों पर भव्य दिव्य शिव दर्शन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
प्रदर्शनी का मुख्य विशेष आकर्षण सहस्त्र शिवलिंग दर्शन (मैजिक मिरर) का बहुत ही सुंदर मॉडेल बनाया गया। साथ ही साथ चारो युगो का प्रत्यक्ष अनुभव कराने परमात्मा अवतरण का मॉडल बनाया गया। जिसमे संगुमयुग में परमात्मा के अवतरण को दिखाया गया। एवम परमात्म कर्तव्य परमात्म पालना की विधि द्वारा स्वर्णिम युग का आगमन पर प्रकाश डाला गया।
एवं राजयोग अनुभूति के स्टॉल में यज्ञ में योग करते हुए भाई बहनों द्वारा योग अनुभूति कराई गई तथा अवगुणों की आहुति देने का संकल्प दिया। जिससे भक्तो ने भी अपने अवगुणों का दान देकर सच्ची शिवरात्रि मनाई । इस तरह बाबा का संदेश सभी तक पहुॅंचाया गया।
डोंबिवली सेवाकेन्द्र पर आदरणीय राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारी शकु दीदीजी एवम डोंबिवली के प्रतिष्ठित माननीय महानुभावों के साथ ८७ चांदी के दिपक जलाए गए तथा सभी से प्रतिज्ञा कराते हुए शिव ध्वजा रोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
साथ में कई भाई बहनो ने अपना जन्मदिन बापदादा के साथ मनाकर सच्ची शिवरात्रि मनाई।
ओम शांति
Continue Reading