Connect with us

NEWS

डोम्बिवली सेवाकेंद्र (घाटकोपर सबज़ोन) के द्वारा बी.के. रेग्युलर बच्चो के लिए पर्सनालिटी डेव्हलपमेंट कार्यक्रम

Published

on

डोम्बिवली सेवाकेंद्र (घाटकोपर सबज़ोन) के द्वारा बी.के. रेग्युलर बच्चो के लिए पर्सनालिटी डेव्हलपमेंट का १० दिवसीय निवासी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे १७ बच्चो ने लाभ लिया. बी. के. लाइफस्टाइल पर विशेष फोकस किया गया. जिसमे अमृत वेला योग, मुरली क्लास, सेवा, मुल्य पर आधारित क्लास, गेम्स, एंटरटेनमेंट, घूमना, विविद प्रकार के भोजन, स्वाभाव की लेनदेन, प्रश्न उत्तर, इ. जैसी दिनचर्या राखी गई. बच्चो ने अपने अनुभव सुनाते हुए कहा की बी. के. जीवन हमें बहुत ही महान और मौजो की जीवन का अनुभव कराती है जिससे हम ना सिर्फ अच्छे नागरिक बने बल्कि बाबा के होवनहार आशा के दीपक और राईट हैण्ड बन जाये. और ये भी लक्ष्य रखा की लौकिक पढाई के साथ साथ रूहिनी पढाई भी पढेंगे. और समाप्ति समारोह में सभी बच्चो ने दीदीजी एवं सभी टीचर्स बहेनो का आभार प्रस्तुत किया.

 

Copyright © 2022 Brahma Kumaris