Connect with us

NEWS

डोम्बिवली सेवाकेंद्र : “सड़क सुरक्षा सप्ताह” अभियान 2023

Published

on

डोम्बिवली सेवाकेंद्र : “सड़क सुरक्षा सप्ताह” अभियान के अंतर्गत

१) डोम्बिवली (घाटकोपर सबझोन) में RTO ऑफिस से नाना नानी पार्क तक लोगो में जन जागृति लाने हेतु “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा”  रैली का आयोजन किया गया ।

जिसमे बी.के. भाई बहेनो के साथ साथ वन्देमातरम डिग्री कॉलेज के स्टूडेंट्स भी शामिल थे।  डोम्बिवली सेवाकेंद्र के प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारी शकु दीदीजी ने हरी झंडी दिखाकर एवं RTO के अधिकारी एस. एल. आव्हाड ने शिवबाबा का झंडा दिखाकर रैली की शुरुआत की।

साथ साथ नगर सेविका – श्रीमती ज्योति मराठे, भ्राता राजन मराठे, पेंढारकर कॉलेज के प्राध्यापक – भ्राता शुक्राचार्य गायकवाड़, एडवोकेट – भ्राता स्वप्नील पाटील, शिक्षण महर्षि भ्राता केशव भोईर, एस्टेट एजंट – भ्राता रवि, RTO अधिकारी  एस. एल. आव्हाड  जी ने सड़क सुरक्षा के बारे में अवगत कराया।

२) RTO के तरफ से एक सिग्नेचर कैंपेन रखा गया जिसमे डोम्बिवली सेवाकेंद्र के भाई बहेनो ने भी विशेष सहकार दिया।

३) साथ साथ RTO के परिसर के हनुमान मंदिर में सड़क सुरक्षा सप्ताह प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।

4) डोम्बिवली के अनेक स्थानों के स्ट्रीट लाइट पॉल पर रस्ता सुरक्षा अभियान के पोस्टर लगाए गए।

omshanti

 

Continue Reading

Copyright © 2022 Brahma Kumaris